-नादेही चोकी इंचार्ज ने एक ही परिवार के 11 लोगों समेत तीस पर दर्ज कराया केस, महिला समेत पांच को भेजा जेल
-शुक्रवार रात को ग्राम रायपुर में आरोपियों की गिरफ्तारी को गए दरोगा से मारपीट कर फाड़ी थी वर्दी
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
ग्राम रायपुर में एसपीओ से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी को गई पुलिस टीम पर हमले के मामले में नादेही चोकी इंचार्ज ने एक ही परविार के 11 लोगों समेत तीस ग्रामीणों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं लॉकडाऊन तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में महिला समेत पांच लोगों को जेल भेजा है।पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लगातार गांव में दबिश दे रही है। बता दें कि शुक्रवार शाम को नादेही चोकी द्वारा ग्राम रायपुर में लगाये गए बैरियर पर एसपीओ से गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी। मामले की जानकारी पुलिस चोकी इंचार्ज विनय मित्तल को हुई तो वह पुलिस टीम के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी को गांव में पहुंच गए। तथा महिला समेत छह लोगों को वाहन में बैठा लिया।

बताते है कि आरोपियों को वाहन में बैठा देख आरोपियों के परिवार की युवतियॉ एवं अन्य ग्रामीणों ने वाहन को घेर कर दरोगा एवं अन्य पुलिस कर्मियों से मारपीट कर दी। तथा दरोगा की वर्दी को फाड़ दिया। साथ ही कार का शीश तोड़कर हंगामा काटा। तथा एक आरोपी सुरेंद्र सिंह को छुड़ा कर ले गए। मौके पर मौजूद गांव के एसपीओ हरजीवन सिंह आदि ने पुलिस टीम को बचाया। मामले में एसआई मित्तल ने रामस्वरूप पुत्र झाबुआ, राजेंद्र,सुरेंद्र उर्फ फौजी, उमेश पुत्र रामस्वरूव,पिंकी पुत्र चन्द्रपाल,शीला पत्नी सुरेंद्र, रश्मि,वर्षा, लवी,करूणा, आकांशा पुत्री सुरेंद्र सिंह एवं बीस अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसआई मित्तल ने बताया कि रामस्वरूप पुत्र झाबुआ, राजेंद्र,उमेश पुत्र रामस्वरूव,पिंकी पुत्र चन्द्रपाल,शीला पत्नी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बताया कि शनिवार को भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को गांव में दबिश दी गई है। आरोपी फरार बताये गए है। मामले की जांच एसआई बसंत पंत को सौंपी गई है।

एसपीओ ने तीन पर दर्ज कराया केस
जसपुर।रायपुर निवासी एसपीओ धर्मवीर सिंह पुत्र किशोरी सिंह ने गांव के पिंकी पुत्र चन्द्रपाल,राजेंद्र सिंह पुत्र रामरूवरूप, रामरूवरूप सिंह पुत्र झाबुआ के खिलाफ बैरियर की रस्सी काटने एवं विरोध करने पर तीनों के द्वारा उसे बुरी तरह से लाठी डंडों से मारने पीटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
