ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

निःशुल्क मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र का जसपुर में हुआ शुुभारम्भ

जसपुर फन टीवी न्यूज़
ऊधम सिंह नगर के जसपुर में भारतीय रिज़र्व बैंक की महत्वकांक्षी योजना – मनीवाइज के तहत वित्तीय साक्षरता केंद्र का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज एवं संजय जोशी (क्षेत्रीय प्रबंधक – बैंक ऑफ़ बड़ोदा ) के द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य जन समुदाय में वित्तीय साक्षरता के स्तर को बढ़ावा देना व लोगो को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बेंको द्वारा दी जाने वाली योजनाओ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया

जैसे- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि क्रिसिल फाउंडेशन के एरिया मैनेजर नवाब हैदर ने बताया की पुरे उत्तराखंड के १३ जिलों में १६ मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र खोले जा रहे हैं जिससे जरूरतमंद लोगो को बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ सरकारी योजनाओ का भी लाभ मिल सके उधम सिंह नगर में जसपुर बेस ब्लॉक तथा काशीपुर एवं बाजपुर आउटरीच ब्लॉक हैं इस केंद्र पर एक सेंटर मैनेजर श्री साजिद हुसैन व दो फील्ड कोऑर्डिनेटर मिनट और नेहा, एक कंप्यूटर ऑपरेटर मैनिश तैनात हैं क्रिसिल फाउंडेशन के प्रतिनिधि गांव गांव जाकर भी लोगो को योजनाओ से सम्बंधित जानकारी देंगे साथ ही बैंक से उनका जुड़ाव करते हुए लाभ दिलायेंगे। इस मोके पर चीफ मैनेजर बीओबी, श्रीमति कमलेश, ग्राम प्रधान मुर्सलीन, जाहिद हुसैन , स्वेप मेंटर सुरेंद्र, हरेंद्र, शहाबुद्दीन व समूह की महिलाये आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!