जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौ. आफाक के चुनाव प्रचार ने तेज गति पकड़ ली है, चेयरमैन प्रत्याशी मौ. आफाक नगर के गली मौहल्लो में डोर टू डोर जाकर लोगों से अपनेे पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं और वह शहर में अब तक के रहे चेयरमेनो के किए गए कार्यों और उनकी नाकामियो को जन-जन् तक पहुंचा रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी मौ. अफाक के डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कई महिलाएं पुरुष एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस दौरान मौ. आफाक ने कहा कि वह सरकारी कई विभागो मे कार्य कर चुके है उन्हे नगर के विकास कार्य कराये जाने का तजुर्बा है। वही उनके डोर टू डोर चुनाव प्रचार में कई कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मौ. अफाक ने अपने चुनाव चिन्ह गैस के सिलंडर पर मोहर लगाकर उन्हे जीताने की अपील की।

