ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

नुक्कड़ सभा में आप नेता ने केजरीवाल की दूसरी गारंटी योजना के बारे में बताया

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के ग्राम मिस्सरवाला में डॉ यूनुस चौधरी जी ने नुक्कड़ सभा कर अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में दूसरी गारंटी योजना के बारे में बताया। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर घर रोजगार तथा हर महीने 5000 के एवज में ग्राम वासियों के रोजगार गारंटी कार्ड बनाए आम आदमी पार्टी का विधानसभा में लगातार कुनबा तेजी से बढ़ रहा है और लोग कांग्रेस सपा बहुजन और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं

प्रदेश अध्यक्ष डॉ युनुस ने कहा उत्तराखंड में बदलाव की लहर तेजी से बढ़ गई है और उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है आने वाला वक्त आम आदमी पार्टी का है। मौके पर एप्रदेश संगठन मंत्री शादाब कमालए प्रदेश सचिव वसीम सिद्दीकी ए नगर अध्यक्ष मो अकरम ए प्रदेश उपाध्यक्ष साने मलिक एफरहान सिद्दीकीएआशीष कुमारएप्रिंस चौहानएवाजिद मलिकएअलीमुद्दीन अंसारी एशाहरुख चौधरीएसलीम मलिक व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!