ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

पतरामपुर रोड पर कूड़ा डालने के विरोध में एसडीएम को सौपा ज्ञापन

जसपुर- फन टीवी न्यूज़
तहसील से आगे पतरामपुर रोड पर कूड़ा डालने के विरोध में समाजिक कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को ज्ञापन सौपा। समाजिक कार्यकर्ता महाराज सिंह एवं गुरदेव सिंह ने कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम सुंदर सिंह को कूड़ा डालने के विरोध में एक ज्ञापन सौप कूड़ा न डाले जाने की मांग की उन्होने ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर का गंदा कूड़ा तहसील से आगे पतरामपुर रोड पर फेका जा रहा है। जिससे वहां से आने जाने वाले राहगीरो को काफी परेशानी हो रही है। पूर्व में भी इस समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर एसडीएम जसपुर से की गई थी।

जिसका निराकरण हो गया था किन्तु इस स्थान पर पुनः नगर पालिका द्वारा कूड़ा डाला जाने लगा है। ज्ञापन में कूड़े को तुरंत उठाऐ जाने ओर कूड़ा न डाले जाने की मांग की गई। वही कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में कूड़ा न उठाऐ जाने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही। मौके पर महाराज सिंह, गुरूदेव सिंह, शाकिर हुसैन, संजय चैहान, रघुवीर सिंह, पूरन सिंह, ध्रुव सिंह, शिव कुमार अलीम आदि मौजूद थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!