ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जसपुर में हाइवे पर टूटी सड़को मे रोपे धान

15 अगस्त पर जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में होंगे तब वह ढंढेरा से लंढोरा तक बैलगाड़ी में यात्रा करेंगे

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधायक आदेश चोहान एवं कांग्रेसियो के साथ मिल कर टूटी सड़को के गडढो में धान वोये वही उन्होने प्रदेश की नाकारा सरकार पर जमकर हमला वोला उन्होने कहा की पहाड़ो से लेकर तराई तक हर जगह सड़के टूटी हुई है प्रदेश में सड़को का जो जाल कांग्रेस की सरकार में विछाया गया था उनकी हालात अब जर्जर स्थित में है रोड पर बड़े बड़े गडढे वने हुऐ है लेेकिल ना तो सरकार और ना ही अधिकारियो के कानो पर जू रेंग रही है रावत ने भूतपुरी रोड हाइवे के हालात का जायजा 200 मीटर गडढे से भरी सड़क पर पैदल चलकर लिया

उनके साथ विधायक आदेश चोहान एवं कांग्रेसियो ने सड़क के गडढे में भरे पानी में नगे पैर चलकर भाजपा सरकार की कथनी और करनी में फर्क बताया वही रावत ने पत्रकारो को वताया कि कल 15 अगस्त पर जब मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में होंगे तब वह बैलगाड़ी में ढंढेरा से लंढोरा तक बैलगाड़ी में यात्रा करेंगे और प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियो को जनता तक पहंुचाने का काम करेंगे। इस मौके पर विधायक आदेश चोहान, डाॅ एमपी सिंह, गजेन्द्र चोहान, इख्तियार बब्लु, नईम प्रधान, आफताब आलम, मुकेश पधान, जाकिर हुसैन, शुभ चन्द्र, मोईनुददीन, हाजी हमीद, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!