राष्टीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण देहरादून एनआईवीएच द्वारा क्षेत्र के दिव्यांगो को साईकिल रिक्शा, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, चश्में आदि निशुल्क उपकरण वाटे गये
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारत सरकार के उपक्रम राष्टीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण देहरादून एनआईवीएच द्वारा जसुपर क्षेत्र के दिव्यांगो को साईकिल रिक्शा, व्हील चेयर, वैशाखी, कान की मशीन, चश्में आदि निशुल्क उपकरण वाटे गये। पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल के निवेदन पर एनआईवीएच के अधिकारियो ने नगर के स्वागत मंडप में कैम्प लगाकर दिवयांगजनो को उपकरण वांटे वही कैम्प का शुभारम्भ पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने दिव्यांग पुरूष एवं महिलाओ को उपकरण देकर किया। डॉ सिंघल ने बताया कि उन्होने एनआईवीएच देहरादून से आग्रह किया था कि जसपुर विधान सभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल में एनआईवीएच द्वारा कोई भी केम्प नही लगा अब उन्होने कैम्प लगाकर क्षेत्र के दिव्यांगो को उपकरण वटवाये।

वही उन्होने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 83 दिवयांगजनोे को साईकिल रिक्शा, 20 दिवयांगजनो को व्हील चेयर, 150 दिवयांगजनो को कान की मशीन तथा वैशाखी एवं चश्में दिये जा रहे है।
मुकेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई,तरुण गहलोत, सतीश फौजी, डॉ सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति, ब्रहम्मानन्द, सरवन सिंह, रेखा तिवारी, सोनिका चौहान, अभिषेक चौहान, वीरेंद्र चौहान, कोमल सिंह, प्रधान आसिफ, प्रधान जयराम सिंह, प्रधान विजयपाल सिंह, सभासद सुभाष शर्मा, शाहिद सेनापति, संतोख सिंह, अब्बास, दिलशाद, जगदीश लखेड़ा, भूपेंद्र राणा, डॉ हिलाल, डॉ चंचल सिंह, परमिल कुमार,, प्रवीण भट्ट, आमोद सिंह, निखिल राजपूत, दीपक गोस्वामी, विकल चौहान, घनश्याम कश्यप, हरपाल कश्यप, गगन सिंह, देव पवार आदि लोग मौजूद रहे।



