ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने पतरामपुर में कालूसय्यैद मजार पर हो रही अराजकता के विरोध में शांति मार्च निकाला

जसपुर । फन टीवी न्यूज़
पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने पतरामपुर में सभी वर्गो के लोगो के साथ मिलकर कालूसय्यैद मजार पर हो रही अराजकता के विरोध में शांति मार्च निकाला। साथ ही मजार परिसर की साफ सफाई कर मजार पर चादर चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी। ग्राम पतरामपुर में क्षेत्र के सभी धर्मों के लोगो ने एकत्र होकर उन्होंने भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ0 शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में प्राचीन कालू सय्यैद मजार पर अराजकता के खिलाफतथा अवैध को हटाने के लिए वन विभाग की चौकी तक नारेबाजी कर शांति मार्च निकाला ।

इसके बाद मोटरसाइकिल एवं कारों से कालू सैयद मजार पर जाकर वहां साफ सफाई की और चादर चढ़ाकर कौमी एकता क्षेत्र की तरक्की व खुशहाली और अमन चैन के लिए सभी ने दुआएं मांगी ।अनाधिकृत कब्जा हटाकर वक्फ बोर्ड द्वारा नामित सदस्य को निगरानी समिति और प्रशासन ने कब्जा दिलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा इस दौरान शरीफ अहमद, जैबुल अहमद, शाहिद अली, मोहम्मद अय्यूब, आशीष चौबे, नीलकमल, अशोक सिद्धू, गुरनाम सिंह, वेदानंद शर्मा ,चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र चौहान, सुधीर विश्नोई, तरुण गहलोत, सरवन सिंह सिद्धू, आनंद कुमार वाल्मीकि, संजय कुमार, चेतन बंसल, चौधरी रणबीर सिंह, दारा सिंह, गुरचरण सिंह तोता, अंकुर सक्सेना, शिव किशोर, अनिल नागर, ग्राम भोगपुर प्रधान सिमरनजीत कौर , पतरामपुर ग्राम प्रधान जसवीर कौर मौजूद रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!