जसपुर। फन टीवी न्यूज़
मौहल्ला चौहानान श्रीरामलीला कमेटी द्वारा नगर के चौक बाजार स्थित श्री रामलीला का शुभारंभ हवन पूजन कर पूर्व सांसद बलराज पासी एवं पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। मौहल्ला चौहानान श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष सन्नी पधान एवं पदाधिकारियो ने सभी अतिथियो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर आप नेता युनुस चौधरी वलराम तोमर, तरुण गहलोत, नवीन अग्रवाल, उमेश जोशी, शैलेन्द्र मिश्रा, सभासद रोबी पधान, बलराम तोमर, पूर्व सभासद एड० ब्रजेश चौहान निकेश चन्द्र अग्रवाल, राजा राम राजपूत, नीरज, सौरभ गर्ग, सरवन सिद्धू, अभिषेक चौहान, यशपाल शर्मा, शिवकुमार भारती, अनन्त जैन, वासु शर्मा, डॉ वीर सिंह गौतम, चेतन बंसल, रणवीर चौधरी, गौरव अग्रवाल, दलीप सिंह नम्बरदार, विमल नम्बरदार, सुधीर पधान समेत मौजूद रहे।


