ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

प्रथा विश्नोई ने जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल का नाम किया रोशन

राज्य में सेकेंड टॉपर रही प्रथा विश्नोई का आईएएस बनने का है लक्ष्य

जसपुर। फनटीवी न्यूज
जैनेसिस इंटर नेशन स्कूल की सीबीएसई इंटर की प्रथा विश्नोई राज्य में सेकेंड टॉपर रही प्रथा ने रोजाना छह घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। इस बार उसका लक्ष्य टॉपर बनने का ही जो उसने बखूबी अंजाम दिया। उसकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल तो उसके शिक्षकों ने उसे आर्शीवाद भी दिया। मूल रूप से यूपी के जनपद मुरादाबाद के कस्बा ठाकुरद्वारा के गांव पान्नोवाला निवासी प्रथा विश्नोई को अंग्रेजी,एकाऊंटेंसी, अर्थशास्त्र, बिजनेस मनेजमेंट में उसको 100 में से 100 नंबर मिले है। जबकि फिजिकल एजुकेशन में उसे 97 अंक मिले है। उसके पिता ब्रजेश विश्नोई किसान है। मॉ ग्रहणी है। संयुक्त परिवार में रहने वाली प्रथा ने जसपुर में अपने चाचा के घर रहकर ही पढ़ाई की। प्रथा ने बताया कि हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक आये थे। इंटर में टाप करना चाहती थी। अब उसका लक्ष्य आईएएस बनने का है। प्रथा कहती है कि वह टिकटॉक, फेसबुक आदि का प्रयोग नहीं करती है। परिवार में सबसे बड़ी प्रथा का एक छोटा भाई है। दादा, पिता और परिजनों ने उसे हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उसने अपनी सफलता पर परिजन, शिक्षक एवं सहपाठियों का धन्यवाद किया है।

जैनेसिस की मानसी मित्तल ने किया स्कूल टॉप
जसपुर। सीबीएसई के इंटर परीक्षा परिणाम में जैनेसिस इंटर नेशनल स्कूल की प्रथा विश्नोई राज्य में सेकेंड टॉपर रही। जबकि मानसी मित्तल ने स्कूल टॉप किया है। सोमवार को आये परीक्षा परिणाम में स्कूल ने इंटर सीबीएसई में बेहतर प्रदर्शन किया। मानसी मित्तल 94.6, प्रियांक चैहान 92, लवप्रीत कौर 91.6,तनु प्रिया 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल एवं शहर का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक सोहन सिंह, चेयरमेन बलवीर सिंह ने मेधावियों को मुबारकबाद दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!