जसपुर। फन टीवी न्यूज़
प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री भूपेंद्र चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विनय कुमार रोहेला से मिलकर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौपा। भूपेंद्र चौहान ने बताया कि अन्य विभागों की तरह शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारियों के लिये भी विभिन्न विभागीय खेल कूद की प्रतियोगिताओ का आयोजन किये जाना चाहिए ताकि विभिन्न खेलो में रुचि रखने वाले शिक्षकों को अवसर प्राप्त हो सके।

और विभिन्न प्रतिभाओ का लाभ राज्य व राष्ट्र को मिल सके वही विनय रोहेला ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर गोविंद सिंह, गिरवर सिंह, अनिल कुमार, आशीष गुप्ता, नरेंद्र कुमार, अटल विहारी, कमलेश कुमार, आविद हुसैन, दीपक कुमार, प्रेम सिंह, निर्मल सिंह, एवेंद्र कुमार, राधे श्याम, अबरार हुसैन, शोमपाल सिंह, जावेद अली, आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

