जसपुर। फन टीवी न्यूज़
रेन बू काॅन कराटे एशोसिएशन आंफ उत्तराखंड के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जसपुर निवासी प्रीती ठाकुर को संस्था द्वारा जसपुर व काशीपुर की मुख्य कोच नियुक्त किया गया है बाजपुर में हुए कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम में प्रीति के कराटे में बढ़ती उपलब्धियो को देखते हुऐ यह निर्णय लिया गया इस अवसर पर संस्था के उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रमोद राजहंस मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण मोर्य, उमेश प्रजापति, जाॅनी राजहंस मौजूद थें साथ ही कराटे कोच प्रीति की इस उपलब्धि पर उन्हे संस्था के जसपुर कराटे अध्यक्ष आफताब शान, अतुल चंद्रा, और क्षेत्रवासियो ने शुभकामनाऐं दी। वही कोच प्रीति ठाकुर ने बताया कि उन्होने प्रीति ठाकुर की शान कराटे एकेडमी की शुरूआत केडीके काॅम्प्लेक्स में की है जहाॅ लड़के एवं लड़कियो कि कराटे क्लास सुबह शाम संचालित कि जाती है।
