जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अमरूद के एक बाग में घुसे चीतल को आवारा कुत्तों ने घेरकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने कुत्तों से चीतल की जान बचाकर वन विभाग को सूचना दी।
पतरामपुर वन रेंज के ग्राम मनोरथपुर द्वितीय में मुख्तार सिंह के अमरूद के बाग में पहुंचे चीतल को गांव के कुत्तों ने घेर लिया। तथा उस पर हमला बोलकर उसे जख्मी कर दिया। ग्रामीणों ने चीतल को किसी तरह कुत्तों से बचाकर पतरामपुर वन रेंज के कर्मियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन वीट अधिकारी अनिल चैहान घायल चीतल को गाड़ी में डालकर ले आये। तथा उसका उपचार कराकर उसे वन में छोड़ दिया। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि चीतल को उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया। मौके पर लाल सिंह, प्रीतम सिंह, रंजीत सिंह आदि मौजूद थें
