-सोशल मीडिया पर जमकर चल रहा है शहर में लॉकडाऊन लागू करने का मुददा
जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने से व्यापारी और नागरिकों ने प्रशासन से सात दिन का सख्त लॉकडाऊन करने की मांग की है। बता दें कि नगर क्षेत्र में 46 कोरोना पॉजिटिव अपना उपचार करा रहे है। कोरोना को फैलने से रोकने को नगर के कई व्हाटसअप ग्रुप पर दुकानदार एवं नागरिक सख्त लॉकडाऊन की मांग कर रहे है। साथ ही लोगों से घरों में कैद रहने की अपील कर रहे है। उन्होंने प्रशासन और व्यापार मंडल से लॉकडाऊन कराने की मांग की है। वहीं सोमवार साप्ताहिक बंदी को लेकर भी लोग उहापोह की स्थिति में दिखे। कई लोग कॉल कर सोमवार से लॉकडाऊन होने की सूचना को तस्दीक करते देखे गए। उधर, व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोक अरोरा ने बताया कि नगर में लॉकडाऊन कराना प्रशासन के हाथ में है। उन्होंने एसडीएम से साप्ताहिक बंदी कराने की मांग की है। वहीं पालिका से इस दिन दवाई का छिड़काव कराने को कहा है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शहर को किया सैनिटाईज
जसपुर। फन टीवी न्यूज
नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु व्यापारियों और नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एसडीम सुंदर सिंह महोदय के निर्देशानुसार तथा नगर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम एवं अधिशासी अधिकारी नजर अली द्वारा सोमवार को सफाई नायक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में काशीपुर रोड , गुरुद्वारा रोड , सुभाष चैक, कोतवाली रोड, मेन बाजार, अब्दुल बारी चैक, लकड़ी मंडी रोड, ठाकुर मंदिर रोड, गांधी पार्क, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, अफजलगढ़ चैराहा, चांद मस्जिद आदि बाजार क्षेत्र में पूर्ण रूप से दवाई का छिड़काव कर सैनिटाईज किया गया।


