ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

भाजपाइयों ने नगरपालिका सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

जसपुर
लॉक डाउन के चलते नगर में सफाई को लेकर मुस्तैद नगर पालिका के सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारियों को भाजपाइयों ने सम्मानित किया पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में नगर के पृथ्वीराज चैहान चैक गांधी पार्क चैक ठाकुर मंदिर चैक तथा बाजार चैक मैं मौजूद लगभग 120 सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर और उन पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया वही पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल एवं भाजपाइयों ने सफाई कर्मियों द्वारा किए जा रहे सफाई एवं सैनिटाइजेशन के कार्य की सराहना की तथा उन्होंने सभी को उनके सम्मान में एक एक पैकेट मैक्रोनी के बाटे वहीं उन्होने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा लाॅक डाउन में मोदी रसोई की भी शुरूआत की गई है जो लाॅक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगी जिसमें कार्यकर्ता गरीबो को खाने के पैकेट वाटने का कोम कर रहे है उधर कर्मियों ने भाजपाइयों द्वारा दिए गए सम्मान की प्रशंसा की मौके पर सुरेन्द्र सिंह, सुधीर विश्नोई, डाॅ सुदेश कुमार, विनोद कुमार, तरूण गहलौत, अंकुर सक्सैना, मोनू अनुकूल आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!