जसपुर। फन टीवी न्यूज़
सलमान खुर्शीद व राहुल गांधी ने हिंदुत्व की तुलना दुनिया के सबसे घातक आतंकवादी संगठनों से करने एवं हिन्दुओ का अपमान किए जाने को लेकर भाजपा ने उनका पुतला फूंका। नगर के भाजपा एवं युवा मोर्चा के कार्यकताओ ने पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में सिंघल नर्सिंग होम से लेकर सुभाष चौक तक सलमान खुर्शीद व राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारो लगाकर प्रर्दशन किया तथा दोनो का पुतला फंूका वही पूर्व विधायक डॉ सिंघल ने कहा कि सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब में हिन्दुत्व की तुलना आईएसआईएस आतंकवादी संगठन से की गई जो निंदनीय है। इस तरह की मानसिंकता बताती है कि कोग्रेस के लोग समाज को बाटने का काम कर रहे है। उन्होने कहा कि इस तरह के कृत्य का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है। मौके पर राम मल्होत्रा, मुकेश कुमार, सुधीर विश्नोई, डॉ. सुदेश कुमार, खड़क सिंह, सरवन सिंह, तरूण गहलौत, शीतल जोशी, अनिल नागर, अंकुर सक्सैना, अभिषेक चौहान, आदि मौजूद रहे।



