ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

भारत जनहित सेवा संगठन के डॉ. दिलशाद बने सक्रिय मेम्बर

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारत जनहित सेवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने भारत जनहित सेवा संगठन में डॉ मो. दिलशाद को संगठन की सदस्यता दिलाई और उन्हे संगठन का सक्रिय मेम्बर बनाया। भारत जनहित सेवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने अस्पताल रोड स्थित सेवा पैथोलोजी लैब में डॉ दिलशाद का फूलमाला पहना कर स्वागत किया

वही डॉ दिलशाद ने कहा कि संगठन के अध्यक्ष सोनू कादरी व कार्यकताओ ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे वह हमेशा मजबूत बनाने का काम करेंगे और परी ईमानदारी से संगठन का कार्य करेंगे इस मौके पर इस्लामुद्दीन, रवि राज एडवोकेट, हाजी नासिर अंसारी, शान ए ईलाही, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद साजिद सिद्दीकी, फहीम रहमान सिद्दीकी, दानिश मोहम्मद वसीम, साकिब चौधरी, मोहम्मद नाजीर मोहम्मद, एमडी मोहसिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!