ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

भारत जनहित सेवा संगठन ने डॉ आर के सिंह को किया सम्मानित

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
भारत जनहित सेवा संगठन के कार्यकर्ताओ ने अफजलगढ़ रोड पर स्थित डॉ आर के सिंह के निवास पर पहुंच कर उन्हे कोरोना काल मे लोगो का निशुल्क उपचार करने को लेकर सम्मानित किया भारत जनहित सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोनु कादरी एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हे प्रमाण पत्र एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया। यहॉ बता दे कि डॉ. आर के सिंह अफजलगढ के़ स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्साधिकारी रहते हुए कार्य कर रहे है वही उन्होने बताया कि वह 2014 से जसपुर में लोगो का ईलाज कर अपनी सेवाए दे रहे है उन्होने बताया कि उन्हे डीएम बिजनौर द्वारा अफजलगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक एम आर टीकाकरण एवं उत्कृष्ठ चिकित्सा को लेकर सम्मानित किया गया वही आज भारत जनहित सेवा संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए सौभग्य की बात है उन्होने संगठन के लोगो का आभार जताया। मौके पर आरपी सिंह, हरकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मोहम्मद इस्लामुद्दीन, मोहम्मद सलीम जी, फईम सिद्दीकी, शाकीब चौधरी, रवि राज एडवोकेट, शाने इलाही, साजिद सिद्दीकी, अकरम, विनीत शर्मा, सरफराज, कादिर, नाजिर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!