लाॅकडाउन के चलते गरीब लोगो को राशन किट दी, शिक्षको एवं लकड़ी मंडी व्यापारियो को सम्मानित किया
जसपुर- फन टीवी न्यूज
वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौरान दो महीने से चलते आ रहे लोकडाउन में राशन व राहत सामग्री से वंचित गरीब 5 लोगों को भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अजय अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल द्वारा राशनकिट मास्क व सैनिटाइजर प्रदान किए गए। वही भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल ने वीआरसी प्रांगण में लोकडाउन में अपनी सेवा दे रहे कोरोना योद्धा शिक्षको को सम्मानित किया।

वही अजय अग्रवाल ने लकड़ी मंडी व्यापारियो को लकड़ी मंडी पहुंच मंडी के व्यापारियो को सम्मानित किया उधर अजय अगवाल ने एसएसपी उधम सिंह नगर के आग्रह पर उत्तराखंड की सीमा पर कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन-रात अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए कोतवाल उम्मेद सिंह दानू एवं एसएसआई ललित जोशी की मौजूदगी में उत्तराखंड सीमा की 12 चेक पोस्टों पर 12 कूलर भेंट किये। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर, पूर्व जिला महामंत्री मनोजपाल, भारत पेट्रोल पंप स्वामी अंकुर विश्नोई, महिपाल सिंह, भरतपुर मेघावाला मंडल अध्यक्ष गुरपेज सिंह, महुआडाबरा मंडल अध्यक्ष विनीत चैहान, प्राशीश बिश्नोई, सूर्या ठाकुर, श्रेय अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, विदुष् गोयल, नरेश कुमार सागर, बलराम तोमर, राजीवकुमार,महाराज सिंह, हाजी तुफैल अहमद, उपस्थित रहे।
