जसपुर। फन टीवी नयूज़
मंडी परिसर में आज किसान नेता राकेश टिकैत के आहवान पर किसान महापंचायत का आगाज हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचे। वही किसी कारण से राकेश टिकैत नही पहुँच पाए। उनकी जगह उनके बेटे चरनजीत टिकैत यहां पहुँचे। महापंचायत में किसान नेताओ ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। वहीं, लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर चरनजीत टिकैत ने कहा कि यह बहुत अप्रिय घटना थी।

किसान भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे। उधर, तमाम सहयोगियों एवं समर्थकों के साथ महापंचायत में पहुंचे आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने लखीमपुरखीरी की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए दो टूक कहा कि किसान आंदोलन का दमन करने वाली भाजपा सरकार के सामने आम आदमी पार्टी चट्टान की तरह खड़ी है। किसानों के हक के लिए “आप“ पुरजोर ढंग से मैदान में डटी है और तीनों काले कृषि कानून वापस न होने तक भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों के हर आंदोलन को समर्थन देती रहेगी

