ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

महुवाडाबरा में सहकारिता एवं कॉपरेटिव बैंक ने लगाया ऋण मेला

-सांसद अजय भटट ने बांटे ऋण और ई रिक्शा, बीस ई रिक्शा तो 12 लोगों को विभिन्न योजनाओं के बांटे चेक, हाइवे से बाबरखेड़ा रोड का जल्द करेंगे उदघाटन

जसपुर। फन टीवी न्यूज
उधमसिंहनगर कॉपरेटिव बैंक एवं सहकारिता विभाग द्वारा लगाये गए ऋण मेले में सांसद अजय भटट ने बीस गरीब लोगों को ईरिक्शा तो 12 किसानों को विभिन्न योजनाओं के चेक बांटे। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया।
नेहरू राजकीय इंका परिसर में लगे मेले का शुभारंभ सांसद अजय भटट, विधायक आदेश चैहान, पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने दीप जलाकर किया। कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र रावत एवं जीएम राम अवध ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद 28 लाख रूपये के बीस ई रिक्शा की चाबी लाभार्थियों को दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत 16 किसानों को 12 लाख रूपये के ऋण के चेक दिए गए। विधायक आदेश चोहान ने विस क्षेत्र की आठ सड़कों का प्रस्ताव सौंपते हुए कहा कि बैंक कार की तरह ही किसानों को साढ़े सात प्रतिशत ब्याज पर ट्रेक्टर मुहैया कराये। उन्होंने फीका,ढेला नदी के कटाव रोकने, स्टेडियम और रोडवजे बस अडडा बनवाने की मांग की। पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने सांसद से टौल प्लाजा में जसपुर वासियों को सुविधा देने, भोगपुर डाम के लोगों की धान बेचने आदि की समस्या को दूर करने को कहा। इस पर सांसद ने जल्द ही डाम में दरबार लगाने की बात कहते हुए कहा कि जसपुर विस क्षेत्र में जल्द ही सभी कार्यो को पूरा कराया जायेगा। कहा कि पीएम जेएसवाई योजना के तहत स्वीकृत हाइवे से बाबरखेड़ा रोड का जल्द ही उदघाटन किया जायेगा। कहा कि वह जसपुर के लिए कुछ विशेष करने का प्रयास कर रहे है। इसके लिए कवायद चल रही है। कार्यक्रम के आयोजक मुकेश कुमार एवं बैंक अध्यक्ष योगेंद्र रावत ने सांसद को प्रतीक चिंह भेंटकर नगर पंचायत महुवाडाबरा की 73 सड़कों के लिए तीन करोड़ 28 लाख रूपये स्वीकृत कराने को प्रस्ताव सौंपे। कार्यक्रम का समापन राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत ने बैंकों की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कहते हुए किया। यहॉ मुकेश कुमार,मनोज पाल, विनीत चैहान, राजकुमार गुंबर,देवेंद्र सिंह, मनोज कुमार,गुरताज भुल्लर,वीरेंद्र सिंह,हरीश खंडूरी, सुधीर विश्नोई,सुरेद्रं सिंह, खिलेंद्र चैधरी, विनोद प्रजापति, बीएम लाल,गोपाल रावत,चन्द्र ढापा,रोहित,गजेंद्र चमोली,प्रीतम सिंह, हरी सिंह,गोपाल रावत,जीएस पोखरिया, एसडीएम सुंदर सिंह, ईओ मो. इस्लाम,मोनू,गुरचरण सिंह, विकल, अंकुर,अनिल नागर,राहेमीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!