ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

मुख्यमंत्री पर विधान सभा की उपेक्षा का कांग्रेसी विधायक ने लगाया आरोप

-कांग्रेसी विधायक ने कहा, सीएम ने पहले सत्र में प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में दस करोड़ रूपये के कार्य प्रति वर्ष कराने का किया था वादा।
-जसपुर के विकास के लिए विधायक भेज चुके है एक सौ करोड़ के प्रस्ताव, विधान सभा की उपेक्षा का लगाया आरोप।

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कांग्रेस के विधायक आदेश सिंह चोहान ने प्रेस वार्ता कर सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम ने पहले सत्र में सभी विधायकों के क्षेत्र में दस करोड़ रूपये से प्रति वर्ष काम कराने का वादा किया था। चोथा वर्ष शुरू हो गया है। सीएम ने चालीस करोड़ रूपये देने के बजाय मात्र 15 करोड़ रूपये ही विकास कार्यो
के लिए दिए है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जसपुर विधानसभा की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान अपने कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि वह अब तक एक सौ करोड़ से अधिक के प्रस्ताव सरकार को भेज चुके है। सीएम से व्यक्तिगत मिलकर भी विकास कार्य कराने क अनुरोध किया था। बावजूद इसके अब तक कार्यकाल में उनके क्षेत्र में मात्र 15 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जबकि सीएम रावत ने पहले विस सत्र विधायकों से प्रति वर्ष दस करोड़ के विकास कार्य कराने का वादा किया था। बताया कि अब तक उनके क्षेत्र में विकास कार्यो को चालीस करोड़ रूपया मिलना था। लेकिन सीएम मात्र 15 करोड़ रूपये ही दे पाई।उन्होंने सीएम पर वादे से मुकरने का आरोप लगाया। यहॉ गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, नईम प्रधान,अरूण,सर्वेश मौजूद रहे।

भेजे 31 किमी के प्रस्ताव,स्वीकृत हुए नो किमी
जसपुर। विधायक ने दो करोड़ रूपये की सड़कें स्वीकृत होने पर भाजपाईयों द्वारा श्रेय लेने की बात पर बताया कि कि उन्होंने पिछले साल अगस्त में विभाग के पास 31 किमी सड़क निर्माण के प्रस्ताव भेजे थे। लोनिवि ने चार जनवरी को सड़कों को कम करते हुए साढ़े 19 किमी सड़कों का स्टीमेट भेजा। सरकार ने उनमे से केवल नो किमी सड़कों की ही स्वीकृति देकर दो करोड़ रूपये जारी कर दिए। विधायक ने कहा कि भाजपा नेता दो करोड़ रूपये की सड़कें स्वीकृत कराने का श्रेय ले रहे है। साफ कहा कि अगर 31 किमी सड़कों में से 25 किमी सड़कें स्वीकृत होती तो भाजपाईयों का श्रेय लेना जायज था।


Leave a Comment

error: Content is protected !!