जसपुर। फन टीवी न्यूज़
कॉलोनी के बीचो-बीच आबादी में लगने जा रहे मोबाइल टावर निर्माण कार्य का कॉलोनी वासियों ने विरोध कर काम रुकवाने हेतु एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। आज बुधवार को आनंद विहार, पंजाबी कॉलोनी निवासी गिरीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कॉलोनीवासियों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कॉलोनी के आबादी के बीचो-बीच लग रहे मोबाइल टावर के कार्य को रुकवाने हेतु एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कॉलोनी के पास स्थित श्मशान घाट के सामने एम एल प्रजापति अपनी खाली पड़ी भूमि के प्लाट पर एयर टेल का मोबाइल टावर लगवाने का काम शुरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर टावर लग रहा है उसके आसपास राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अनुज पब्लिक स्कूल, बस स्टैंड एवं आबादी से भरी कॉलोनी है साथ ही पास में आनंद मार्केट में दर्जनों दुकानें बनी है। जिनमें लोगों का व्यापार चल रहा है। टावर लगने के बाद रेडिएशन फैलने का खतरा बना रहेगा। जिससे भयंकर बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने कहा कि वह ज्ञापन का संज्ञान लेकर कॉलोनी वासियों के बीच टावर लगने वाली जगह पर पहुंचकर टावर का काम रुकवा देंगे। वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्र ने कहा की आबादी के बीच लग रहे टावर लगाने को नगर पालिका से कोई अनुमति नहीं दी गई है। इससे पूर्व कॉलोनीवासियों ने मंगलवार की देर रात्रि को कोतवाली पहुंचकर कोतवाल जगदीश सिंह देउपा से मिलकर टॉवर निर्माण का कार्य रुकवाने का निवेदन किया। कोतवाल देउपा ने उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को मौके पर पहुंचकर टावर का निर्माण कार्य रुकवाने का निर्देश दिया। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार प्रजापति, गुरनाम सिंह, तेजेंद्र सिंह, कपिल कुमार, जगविंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार, शमशेर सिंह, राजीव कुमार, परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, महल सिंह, देशराज सिंह प्रजापति, सुनील शर्मा, पराग अग्रवाल, दीदार सिंह, मनोज कुमार, गोपाल सिंह आदि शामिल रहे।