ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

मोहल्ला चौहनान की रामलीला में सीता स्वंयवर का मंचन किया गया

मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के धनुष तोड़ते ही पंडाल जयकारों से गुजांयमान हो गया

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
रामलीला में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के धनुष तोड़ते ही पंडाल जयकारों से गुजांयमान हो गया। मोहल्ला चौहनान की रामलीला में सीता स्वंयवर का मंचन किया गया। स्वंयवर में योद्वाओं से शिव का धनुष नहीं उठा। अलबत्ता, भगवान राम ने शिव के धनुष को चंद मिनटों में उठाकर उसे तोड़ दिया। धनुष के टूटते ही पंडाल भगवान राम के नारों से गूंज उठा। रामलीला में परशुराम, लक्ष्मण संवाद, अंगद, रावण संवाद, राम संवाद को सुनकर दर्शक उत्साहित हो गए। लम्बे समय के कोरोना काल के बाद दर्शक राम लीला का जमकर लुत्फ उठा रहे है। कमेटी अध्यक्ष सनी पधान ने बताया कि भगवान राम के विवाह के मौके पर राम बारात शनिवार को रामलीला स्थल सब्जी मंडी से निकाली जायेगी। तथा पूरे शहर में घूमने के बाद रामलीला स्थल पर ही सम्पन्न होगी। मौके पर सनी पधान, दलीप नंबरदार, नवीन अग्रवाल, बिजेंद्र गहलोत, नीरज कुमार रोबी, आरपी सिंह, मनोज चौधरी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!