जसपुर। फन टीवी न्यूज़
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव एवं सिविल जज श्री सचिन कुमार पाठक के आदेशानुसारपर एक योग शिविर का आयोजन न्यायालय परिसर में प्रातः 7बजे से 8बजे तक सिविल जज मनोज सिंह राणा की अध्यक्षता में उन्हीं के द्वारा पीएलबी टीम पैनल अधिवक्ता तथा बार एसोसिएशन अन्य कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया एवं योगाभ्यास कराए जाने के गुण भी बताएं । इस अवसर पर मनोज सिंह राणा ने बताया कि नियमित योग करने से मनुष्य की बहुत सी बीमारी समाप्त हो जाती हैं इससे हमें अपने जीवन में योग करने की आदत डालनी चाहिए उन्होंने सभी को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता श्री राजवीर सिंह पैनलअधिवक्ता श्री भूपेश राय बर्मा बार एसोसिएशन के सचिव सलीम अहमद एडवोकेट अनिल जोशी पीएलबी टीम में डॉ बीएस गौतम सोनू कुमार लता देवी मुनेश कुमारी चंद्रवीर सिंह जितेंद्र कुमार आदेश कुमार संगीता रानी तथा सिविल कोर्ट के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।





