जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर के ब्लॉक प्रांगण में प्रधान संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद एवं ग्राम प्रधानों ने हर घर नल, हर घर जल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माण योजनाओं को ठेकेदारी प्रथा से मुक्त करने हेतु ब्लॉक में तालाबंदी की। तालाबंदी शाम 5 बजे तक रहेगी उसके बाद अगर उत्तराखंड सरकार प्रधानों की समस्या नहीं सुनती है तो फिर कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तालाबंदी की जाएगी। यह आंदोलन पूरे प्रदेश उत्तराखंड में जो प्रधान संगठन कर रहा है इसमें वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते बाहर से आए हुए प्रवासियों के लिए व गांव के बेरोजगार लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि ग्राम पंचायत एक खुद कार्यदाई संस्था है जो ग्राम पंचायत इस कार्य को करेगी तो बाहर से आए प्रवासी व गांव के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे कार्य की गुणवत्ता भी ठीक होगी क्योंकि ग्राम प्रधान खुद अपनी निगरानी में कार्य कराएंगे। यहां ग्राम प्रधान राजीव कुमार ,चंचल देवी ,मोहम्मद आसिफ ,नरेंद्र दीप सिंह, रूही नाज, निशा ,रूबी जहां ,कमरुद्दीन, नजाकत, फखरुद्दीन ,सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे

