जसपुर। फन टीवी न्यूज़
21 वर्षिय राबिया सैफी उर्फ सबिया जो कि दिल्ली पुलिस डिफेंस में 4 महीने की ही नोकरी कर पाई थी। जिसने अपनी आंखों में देश और अपने परिवार की सेवा करने के लिए कई सपने सजाए थे उसे जिस प्रकार हवस के दरिंदो ने 27 अगस्त की शाम बर्बरता के साथ कत्ल कर दिया था उसके खिलाफ आज भारत जनहित सेवा संगठन की ओर से राबिया सैफी की हत्या और बलात्कार के संबंध में उपजिलाधिकारी जसपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौपा और मांग करी कि उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच करा कर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की बर्बरता पूर्ण घटनाओ को रोका जा सके । ज्ञापन देने वालो में सोनू कादरी, मोहम्मद सलीम, इस्लामुद्दीन, शान ए इलाही, रवि राज एडवोकेट, मोहम्मद साकिब चौधरी, मोहम्मद अकरम, जहीर आलम, शाहिद सलमानी, मोहम्मद नासिर, नईम एडवोकेट, मोहम्मद फहीम, मौ दानिश, नईम प्रधान, जावेद अख्तर एडवोकेट, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, मौ0 रिजवान एडवोकेट, मोहम्मद मोहसिन, नवाब आदि लोग मौजूद रहे।


