ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

राष्ट्रीय स्तर के मैचों में रेफरी रहे नरेन्द्र कुमार का निधन

खेलो से खासा लगाव था शिक्षक नरेन्द्र कुमार विश्नोई को, नगर में शोक की लहर

जसपुर। फन टीवी न्यूज
बीएसवी इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष चन्द्र किशोर विश्नोई के भाई नरेंद्र कुमार विश्नोई का निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार थे। वह खेलों में राष्ट्रीय स्तर के मैचों में रेफरी भी रह चुके थे। तथा उन्होने कई प्रदेशिक क्रिकेट टूर्नामेंट में अम्पायर की भूमिका निभाई उनका नगर के खेल प्रमियो से खासा जुड़ाव रहा। मोहल्ला चौहनान निवासी नरेंद्र कुमार विश्नोई का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे अनुराग विश्नोई ने उनके निधन की जानकारी दी। उनके निधन से नगर व आसपास के क्षेत्रो के खेल प्रमियो एवं उनके शिष्यो में शोक की लहर है। उनके निधन पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल, डा.यूनुस चौधरी, अजय अग्रवाल, मनोज पाल, हाजी राशिद, अशोक सिधू, सतीश अरोरा, राहुल वंटी, अनिल गुप्ता, आशीष गहलौत, आशीष विश्नोई, अभिनव विश्नोई, समीर परवेज, नरेन्द्र सक्सैना, नवनीत चौहान, इब्ने हसन, शब्बीर अहमद, अली अकबर, अबरार अली, ने शोक जताया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!