ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

रोजगार मेंला भाजपा का चुनावी स्टंटः विधायक आदेश चौहान

विकास विरोधी भाजपा की धामी सरकार ने जसपुर में स्टेडियम निर्माण को निरस्त किया
प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर वरसे विधायक आदेश चौहान

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
25 अक्टूवर को जसपुर में मुख्यमंत्री के रोजगार मेले के शुभारम्भ करने को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने रोजगार मेले को भाजपा का चुनावी स्टंट बताया अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता में विधायक आदेश चौहान भाजपा सरकार पर जमकर वरसे उन्होने कहा कि भाजपा झूठे वादे करके सत्ता में आई है और मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ भाजपा का एक चुनावी स्टंट है उन्होने कहा कि साढ़े चार साल में आज तक जसपुर में काई काम भी भाजपा सरकार ने नही किया। वही उन्होने भाजपा नेता द्वारा काशीपुर से धामपुर रेलवे लाईन की मंजूरी को लेकर बड़े बड़े होल्डिंग नगर में लगा कर जनता को भ्रमित करने का काम किया उसका कोई निर्माण बजूद में नही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के समय में जो नगर में स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू की गई थी और उसमें स्टेडियम की वाउंडरी निमार्ण कराई गई थी अब इस भाजपा की धामी सरकार ने स्टेडियम निर्माण निरस्त कर दिया और भूमि सिडकुल को वापस कर दी। उन्होने कहा कि भाजपा की धामी सरकार रोजगार मेला लगाकर जसपुर एवं प्रदेश के युवाओ के साथ छलावा कर रही है विधायक आदेश चौहान ने कहा कि 25 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री धामी का पुरजोर विरोध करेगी और उन्हे जसपुर में आने नही देगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!