जसुपर। फन टीवी न्यूज़
परिवहन विभाग के अधिकारियो ने रोडवेज बस अड्डा निर्माण को लेकर नगर पालिका से भूमि को अपने कब्जे में ले लिया। बतादें कि परिवहन विभाग निर्माण शाखा के एआरएम महेंद्र सिंह, आरसी दुबे, नायब तहसीलदार बीसी आर्य, पालिका लिपिक अनिल कुमार, रजनीश एवं राजस्व विभाग के लेखपाल ने अफजलगढ़ रोड स्थित नगर पालिका की भूमि में पहुंचे। यहां परिवहन विभाग के अधिकारियो ने बस अड्डे के निर्माण को राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में भूमि को नगर पालिका से अपने अंडर में ले ली।

वही परिवहन विभाग के अधिकारियो ने जेसीबी मशीन के जरिये रोडवेज निर्माण की भूमि को लेवल में करवाया। परिवहन निर्माण शाखा काठगोदाम के एआरएम महेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पालिका से भूमि को परिवहन विभाग ने अपने अंडर मे ले लिया है। जमीन की डीपीआर वनाकर निर्माण के लिए सरकार को भेजा जायेगा तथा बजट की मांग की जायेगी। वही रोडवेज बस अड्डा निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर जनता ने निवर्तमान योजना आयोग के अध्यक्ष विनय रोहेला का आभार जताया।




