जसपुर- फन टीवी न्यूज़
लॉकडाऊन तोड़ने पर जसपुर एसडीएम ने एक युवक को मुर्गा बना दिया। बाद में माफी मांगने पर एसडीएम ने उसे छोड़ दिया। नगर में एक युवक लॉकडाऊन का अनुपालन नहीं कर रहा था। बताते है कि तभी एसडीएम सुंदर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक से लॉकडाऊन तोड़ने की बात कही तो वह एसडीएम से उलझने लगा। एसडीएम ने मौके पर ही उसे मुर्गा बना दिया। काफी देर मुर्गा बने रहने एवं माफी मांगने पर एसडीएम ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।