ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

लॉकडाऊन में लिखी 315 कवितायें रोजाना सोशल मीडिया पर मुक्तक डालते है कवि

कवि सुशील चैहान ने कविता संग्रह एसडीएम को सौंपा पीएम एवं सीएम को भेजने की मांग की। रोजाना सोशल मीडिया पर मुक्तक डालते है साहित्य सिंधु संस्था के अध्यक्ष एवं कवि राजकुमार सिंह दोनो कवियो की लोगों ने सराहना की

कवि राजकुमार सिंह

जसपुर। कोरोना के कारण लॉकडाऊन में घरों में बंद लोग तरह तरह के कामों में व्यस्त है। एक आशु कवि ने कोरोना वैश्विक महामारी में समाज को जागृत करने के लिए 315 कवितायें लिख डाली। वहीं, एक कवि रोजाना सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर एक मुक्तक भेजते है। दोनों की कविता और मुक्तक को लोग सराह रहे है। कवि ने अपनी कविताआें का संग्रह एसडीएम को भेंट किया।
लॉकडाऊन को एक माह दस दिन हो चुके है। नगर के दो कवियों ने लॉकडाऊन का लाभ उठाते हुए कोरोना पर कविता और मुक्तक लिख दिये। शनिवार को आशु कवि एवं पत्रकार सुशील चौहान ने एसडीएम सुंदर सिंह को कविताओं का संग्रह भेंट किया। साथ ही संग्रह को पीएम मोदी एवं सीएम रावत को भेजने की मांग की।सुशील चौहान ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे चिकित्सा कर्मी, पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सहयोग करने एवं समाज को जागृत करने के उद्देश्य से कविताओं की रचना की है। कविताओं में लोगों से लॉकडाऊन का पालन करने को कहा गया है। एसडीएम ने रचनाओं की सराहना की है। वहीं, साहित्य सिंधु संस्था के अध्यक्ष एवं कवि राजकुमार सिंह भी कोरोना से जंग लड़ रहे यौद्वाओं की हौसला अफजाई एवं लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से रोजाना सोशल मीडिया पर चार पंक्तियों का एक मुक्तक भेजते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!