65 साल की उम्र में किडनी की लम्बी बीमारी के चलते ली आखरी सांस, कई नेशनल कुश्ति एवं कब्डडी में की थी जीत दर्ज
जसपुर। फनटीवी न्यूज़
जसपुर क्षेत्र के जाने माने प्रसिद्व पहलवान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे सुखवीर पहलवान का निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र डॉ. रवि सहोता ने सहोता फार्म नारायणपुर में उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नी दी। सुखवीर सहोता के पुत्र डॉ रवि एवं डॉ गुरपाल सहोता ने बताया कि उनके पिता सुखवीर पहलवान ने 1973 में पहलवानी की शुरूआत की थी उन्होने स्थानीय स्तर से लेकर नेश्नल स्तर तक कई कुश्तियां जीती इसके बाद वह क्षेत्र में पहलवान नाम से फेमस हुऐ। डॉ रवि ने बताया कि पहलवानी के साथ साथ वह भाजपा में भी सक्रिय रहे कई बार उन्होने भाजपा से विधान सभा के टिकट की दावेदारी भी की उन्होने बताया कि सुखवीर पहलवान जी की भाजपा संगठन में इतनी मजबूत पकड़ थी की अकसर कई बड़े नेता उनके नारायणपुर स्थित फार्म पर आते जाते थें उनकी पुर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कॉफी नजदीकिया रही। वही उनके छोटे बेटे डॉ गुरपाल ने बताया कि उनके पिता सुखवीर पहलवान को घुड़सवारी का बहुत शौक था तथा उन्हे विभिन्न प्रकार के जीव जन्तु पालने का भी बहुत शौक था उन्होने बताया कि उनके पिता बहुत बड़े प्राकृति प्रेमी भी थें। वही सुखवीर पहलवान के निधन पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ शैलेन्द्र मोहन सिंघल, सोहन सिंह ढिल्लन, बलवीर सहोता, सोहन सिंह सहोता, प्रदीप सहोता, डॉ एम पी सिंह, समीर परवेज, रवि डोगरा, त्रिलोचन फौजी, संदीप सहगल, मुकेश चावला, गगन काम्बोज, गौरव चौधरी, आदि ने शौक व्यक्त किया।





