ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

विजयादश्मी पर रावण का हुआ दहन

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
पतरामपुर रोड स्थित बडा शिव मंदिर पर विजयादश्मी के मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई।

लोगों ने रामलीला के तीन अखाड़ों को सराहा तथा नगर की समाजिक संस्था सम्दर्शी ने मेले में निशुल्क प्याउ की व्यवस्था की तथा अखाड़ो के उस्तादो को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उधर अखाड़ों में कलाबाजों ने कई हैरत अंगेज करतब दिखाए। मेले में श्री राम ने 20 फीट ऊंचे रावण के पुतले पर तीर चलाकर दहन किया। वही वातावरण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। मौके पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ.शेलेन्द्र मोहन सिंघल, डा़ एमपी सिंह, डॉ सुदेश कुमार रवि डोगरा, सनी पधान, विमल नंबरदार, मो.यामीन, प्रेम सहोता आरपी सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!