ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिशासी अभियंता का किया घेराव

विधायक आदेश चौहान ने विद्युत कर्मियो पर छापेमारी के नाम पर गरीब जनता का उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, अधिशासी अभियंता ने मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया।

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिशासी अभियंता का घेराव कर छापेमारी के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न बंद किए जाने की मांग की है। विधायक आदेश चौहान ने दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ भगवंतपुर रोड स्थित विद्युत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। उन्होने आरोप लगाया कि छापेमारी के नाम पर विद्युत कर्मी गरीब जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी में विद्युत कर्मी गरीबों के परिवार में एक या दो बल्ब जलाने की चोरी पकड़ते हैं। आरोपी के ऊपर विद्युत मोटर चलाने, कई पंखे, कूलर चलाने, हीटर जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। जिससे गरीब व्यक्ति पर बहुत ज्यादा अर्थदंड पड़ता है।

उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी पकड़ने के नाम पर विद्युत कर्मियों द्वारा गरीब जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वह चोरी के पक्षधर नहीं है। किंतु जो व्यक्ति जितनी चोरी करते पाया जाए उतनी ही चोरी अभिलेखों में दर्शाई जाए उस पर उतना ही दंड निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा की क्षेत्र के गावो में विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता से महुआडाबरा, बढ़ियोवाला, में फीडर शुरू करने के लिए कहा अधिशासी अभियंता अजीत यादव ने मामले की जांच करा कर छापेमारी के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न रोके जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गजेंद्र चौहान, इख्तियार बब्लु, सुखबीर सिंह भुल्लर, डॉ शुभ चंद्र, मो आरिफ, नईम प्रधान, हिमांशु नंबरदार, राहुल गहलोत, सर्वेश चौहान, आफताब अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!