ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

विधायक ने किया इलैक्ट्रिक वन स्कूटी व ई रिक्शा के मेगा शोरूम का शुभारम्भ

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
मल्टी ब्रांड इलैक्ट्रिक वन स्कूटी, ई रिक्शा के काशीपुर रोड स्थित शो रूम का विधायक आदेश चौहान एवं श्रीमति सुदेश बिश्नोई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान शो रूम स्वामी नवदीप एवं अंकुर बिश्नोई ने स्कूटी के बारे में ग्राहकों को बताया।

इलैक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम के उदघाटन पर विधायक आदेश चौहान ने स्कूटी को चलाकर उसकी गुणबत्ता को जाना तथा शो रूम पर पहली स्कूटी खरीदने पर स्कूटी स्वामी को उन्हे चाबी सौपकर उन्हे शुभकामनाऐं दी वही विधायक ने बताया कि इलैक्ट्रिक स्कूटी का शो रूम खुलने से लोगो को इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहन लेने के कई फायदे होंगे। उन्होने बताया कि जनता को महंगे पेट्रोल के इस्तेमाल से निजाद मिलेगी तथा ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण भी कम होगा। वही शो रूम के स्वामी नवदीप विश्नोई ने बताया कि अब आगे आने बाला समय इलैक्ट्रिक वाहनो का है उन्होने बताया कि वह खुद भी इलैक्ट्रिक वाहनो को पसंद करते है तथा लोगो को इलैक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की सलाह देंगे उन्होने बताया कि विना इंधन इस्तेमाल किये मात्र कुछ घंटो की चार्जिंग में सौ किलोमीटर चल सकते है।

वही इलैक्ट्रिक वन स्कूटी शो रूम के स्वामी अंकुर विश्नोई ने बताया कि शो रूम में इलैक्ट्रिक स्कूटी के अलग अलग मल्टी ब्रांड कम्पनी के मॉडल उपलब्ध होगे। जिसमें लो स्पीड और हाई स्पीड के मॉडल होगे जिसमें 20 से 25 किमी की स्पीड 40 से 45 किमी की स्पीडए 60 से 65 किमी की स्पीड उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि लो स्पीड मॉडल में रजिस्ट्रेशन व डीएल की आवश्यकता नही होगी सिर्फ हाई स्पीड मॉडल में ही रजिस्ट्रेशन व डीएल की आवश्यकता होगी।

अंकुर विश्नोई ने बताया कि इलैक्ट्रिक स्कूटी को कम बिजली खर्च की चार्जिगं पर 100 किमी तक चला सकते है तथा स्कूटी की 3 साल और बेट्री की 5 साल लाईफ वारंटी मिलेगी। उन्होने बताया की स्कूटी में जीपीएस भी लगवा सकते है जिससे कही भी आना जाना आसान होगा। उन्होने बताया कि इलैक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम पर फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर अजय अग्रवाल, डा. यूनूस चौधरी, डा. एमपी सिंह, सूबा सिंह, डा. आशू सिंघल, श्वेतांग अग्रवाल, डोना बिश्नोई, स्वाती बिश्नोई, छवि, अंकित वर्मा, विजय रहेजा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!