ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

विधायक ने ताला तोड़ खुलवाया शौचालय

जसपुर।समीर परवेज
एक वर्ष से बंद पड़े सुलभ शौचालय का विधायक ने ताला तोड़कर अधिशासी अधिकारी से वोलकर सफाई कर्मी नियुक्त करवा दिया तथा प्रतिदिन सुलभ शौचालय खुलवाने के लिए कहा। नगर के बस अड्डे के पास एन एच 74 हाईवे पर नगर पालिका की भूमि में इंटरनेशनल सुलभ शौचालय संस्था द्वारा दो वर्ष पूर्व लाखो की कीमत से सुलभ शौचालय बनवाया गया था। उस पर एक सफाई कर्मी नियुक्त था। कुछ दिन सुलभ शौचालय पर रहने के बाद वह ताला लगा कर कहीं चला गया। जिसका संज्ञान नगर पालिका ने भी नही लिया। क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत विधायक आदेश चोहान से कर कहा कि क्षेत्र वासियों को सुलभ शौचालय में ताला पड़े होने के कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुलभ शौचालय पहुंचकर उसमें लगा ताला तूडवा दिया। और नगर पालिका से सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई करा कर अधिशासी अधिकारी से एक सफाई कर्मचारी नियुक्त करने प्रतिदिन सुलभ शौचालय खुलवाने के लिए कहा। वही सुलभ शौचालय के खुलने से क्षेत्रवासी ने राहत की सांस ली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!