ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

विधायक ने 400 श्रमिकों को बांटी राशन किट

-विधायक आदेश चोहान ने ग्राम रामनगर वन भगवंतपुर एवं वीरपुरी में अन्य सन्नि निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को दी किट


जसपुर। फन टीवी न्यूज
अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत चार सौ निर्माण श्रमिकों को विधायक ने राशन किट बांटी। ग्राम रामनगर वन भगवंतपुर एवं वीरपुरी पहुंचे विधायक आदेश चोहान ने कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं चिन्हित गरीबों को राशन किट बांटी।

विधायक ने बताया कि मंगलवार को उन्होने एक एनजीओ के किर्मियो के साथ मिलकर तीन गांवो में लगभग 400 राशन किट श्रमिकों को दी है। उन्होने बताया कि पूरे ब्लाक एवं नगरीय क्षेत्र में चिन्हित श्रमिकों को किट दी जायेगी। बताया कि जिसके पास श्रमिक कार्ड है और उसका लिस्ट में नाम नही है उसे भी किट दी जायेगी। मौके पर जिला पंचायत सदस्य मीना रानी, राजीव कुमार, उप प्रधान शाहिद, हरीश चन्द्र, राजेन्द्र विटटु आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!