जसपुर। फन टीवी न्यूज़
परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को उनके 88वें जन्मदिवस पर उनके देशभक्ति के कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर अब्दुल हमीद के एक रिश्तेदार समेत कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के सदस्यों ने वीर अब्दुल हमीद का जन्म दिन मनाया। डा.एमपी सिंह, पूर्व सभासद मो. नाजिम, इख्तियार बब्लू आदि ने अब्दुल हमीद के जीवन पर रोशनी डालते हुए अब्दुल हमीद की देशभक्ति से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इसके बाद लोगों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां सलीम इदरीसी, पूर्व सभासद मो.नाजिम, फहीम सिद्दीकी, मो. नबी, असलम अंसारी, हकीम शरीफ अहमद, शमसुद्दीन इदरीसी आदि मौजूद रहे।