जसपुर। फन टीवी न्यूज़
वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के सदस्यों ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को उनके 87वें जन्मदिवस पर उनकी देशभक्ति के कार्यों के लिए याद किया गया। वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के सदस्यों ने उनके 87वें जन्मदिवस पर नगर के पतरामपुर रोड लकड़ी मंडी, वीर अब्दुल हमीद शहीद द्वार आदि स्थानों पर लगभग पांच सौ मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने राहगीर, रिक्शा चालक, फल-सब्जी विक्रेताओं एवं दुकानदारो को मास्क देकर सोशल डिस्टेंस बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने वीर अब्दुल हमीद की देशभक्ति से प्रेरणा लेने का आहवान किया। इस दौरान सलीम इदरीसी, पूर्व सभासद मो.नाजिम, फहीम सिद्दीकी, मो. नबी, शकील अनवर, असलम अंसारी, हकीम शरीफ अहमद, शमशुद्दीन इदरीसी आदि मौजूद रहे।
