जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में वॉडी को फिट रखने को लेकर मैक्स फिट जिम की शुरूआत हो गयी। लकड़ी मंडी चौक स्थित विधायक आदेश चौहान ने मैक्स फिट जिम का फीटा काटकर शुभारम्भ किया। जिम के संचालक आसिफ हसन व तोसिफ हसन ने विधायक आदेश चौहान प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वही संचालक आसिफ ने बताया कि लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अत्याधुनिक मशीनो द्वारा जिम की शुरूआत की गई है जिसमें महिला एवं पुरूष दोनो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुऐ महिला एवं पुरूष तजुर्वेकार ट्रेनरो द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी।

उन्होने बताया कि महिलाओ ट्रेनिंग के बेच की सुविध अलग की जायेगी। वही संचालक तौसिफ ने बताया कि मैक्स फिट जिम में ट्रेनरो द्वारा एरोविक, जुम्बा, फलोर कार्डियो, रोप कार्डियो, पोल कार्डियो, स्ट्रेचिंग वॉडी विल्डिंग एवं फीजियाथैरेपी की सुविधाऐ दी जायेंगी। इस मौके पर आबिद हुसैन, आसिफ, तौसिफ, आरिफ सिंदिदकी, दिलशेर, नईम, शुभ, मजनु, हिमांशु, अजीम, मौ नईम आदि मौजूद रहें।





