ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
जसपुर

व्यापार मंडल ने की मुख्य बाजार में नाले पर जाल लगाने की मांग

जसपुर। फन टीवी न्यूज़
जसपुर में उद्योग व्यापार मंडल जसपुर के व्यापारियो ने खुले हुऐ नाले के उपर लोहे का जाल लगाने की मांग नगरपालिका अध्यक्ष से की। आज सब्जी मंडी चौक के निकट टूटे नाले पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह के नेतृत्व में व्यापारी पहुंचे जहॉ उन्होने मौके पर नगर अध्यक्ष नौशाद सम्राट को बुलाकर खुले हुए नाले को दिखाया। वही व्यापारियो ने नगर अध्यक्ष से आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए नाले की सफाई तथा उस पर लोहे का जाल लगाकर उसे पाटने की मांग की जिससे किसी भी घटना से बचा जा सके।

वही नगर पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट ने एक सप्ताह के अंदर नाले के ऊपर जाल लगाने का वादा व्यापारियो से किया तथा मौके पर जेसीबी मंगा कर सफाई कर्मचारियों से नाले की सफाई करा दी। मौके पर हरिओम सिंह, विमल कुमार, निकेश अग्रवाल, राजाराम राजपूत, सतीश नरूला, अंकुर बंसल, अवलोक गोयल, महेंद्र अरोड़ा, गगनदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!