जसपुर। फनटीवी न्यूज़
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस के द्वारा चालऐ जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर कोतवाल को ज्ञापन सौपा। व्यापार मंडल के पदाधिकारी कोतवाली में एकत्र हुऐ जहॉ उन्होने कोतवाल जेएस देउपा को पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग ना करने को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलिस द्वारा धर्म कांटे तथा सुभाष चौक पर रोजाना चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे से व्यापारी एवं आम जनता काफी परेशान है। कहा कि शाम 7 बजे व्यापारी अपनी दुकानो को बंद करके जब जाता है तो उन्हे चेकिंग का सामना करना पड़ता है जिससे लोग खासा परेशान हो रहे है उन्होने ज्ञापन में मांग की है कि पुलिस चैकिंग अभियान को शहर से बाहर चलाऐं। वही कोतवाल जगदीश सिंह दाउप्पा जी ने आश्वासन दिया कि सुभाष चौक की चेकिंग आगे की जाएगी लेकिन हेलमेट सभी लोग पहने हेलमेट से आपकी लाइफ की सेफ रहेगी। मौके पर तरूण गहलौत, नासिर अली, महफूज अली, राहुल अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।