जसपुर। फन टीवी न्यूज़
उत्तराखंड की नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन स्तर पर गठित की गई कमेटी में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही को सदस्य बनाये जाने पर उनके तमाम समर्थकों एंव कर्मचारियों समेत शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । आज नगर पालिका कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि देहरादून में 21 जुलाई को शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत, सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजोर, प्रमुख सचिव शैलेश बंगौली , प्रभारी सचिव/निदेशक विनोद कुमार सुमन, संयुक्त निदेशक कमलेश मेहता, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र आर्य के साथ 14 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वच्छकार संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की वार्ता हुई , जिसमें वार्ता के उपरांत 12 मांगों पर सहमति बनी । इसके बाद सीएम कैंप कार्यालय में 27 जुलाई को सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमी लाल वाल्मीकि के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई वार्ता में 14 सूत्री मांगों को सीएम ने स्वीकार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में बनाए गए ढांचे में संशोधन करने एंव पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों द्वारा बनाए गए झुग्गी व घरों को (मलिन बस्ती ) जमीन का मालिकाना हक दिलाने तथा राज्य की नगर निकायों में स्वच्छता समिति, उपनल, आउटसोर्सिंग आदि ठेका प्रथा को समाप्त कर सीधी भर्ती करने के लिए शहरी विकास सचिव को कमेटी का गठन करने के आदेश दिए थे। जिससे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। इस संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए शहरी विकास प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने शहरी विकास निदेशक ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया। उन्होंने बताया कि कमेटी में उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ जसपुर से उनको एवं हल्द्वानी से प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश लाला, हरिद्वार से प्रदेश मंत्री सुनील राजोर, काशीपुर से मंडल अध्यक्ष हरीश बाल्मीकि और देहरादून से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिडला व मंत्री धीरज भारती, हरिद्वार से स्वच्छकार संयुक्त मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र श्रमिक समेत प्रशासनिक अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। जिसके लिए गठित समिति से सभी तत्वों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश मंत्री राही ने कहा कि संगठन एवं कर्मचारियों की समस्याओं के लिए जो जिम्मेदारी शासन स्तर पर उनको मिली है उसको वह निष्ठावान एवं लग्न के साथ बखूबी निभाएंगे और कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र हो सके इसको शामिल कर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेंगे। शासन स्तर पर कर्मचारियों के हित के लिए बनाई गई कमेटी में उनको को सदस्य बनाए जाने के लिए उन्होंने सीएम व शहरी विकास मंत्री, और सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजोर का आभार जताया है। शासन स्तर पर बनाई गई कमेटी में राही को सदस्य बनाए जाने पर कर्मचारियों में खुशी की की लहर दौड़ पड़ी। उनको बधाई देने वालों में सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमी लाल वाल्मीकि, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजोर, विधायक आदेश चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला, भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल , पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम, हाजी जाहिद हुसैन, हाजी राशिद हुसैन, सुधीर विश्नोई, डॉ सुदेश कुमार, विनोद प्रजापति, खड़क सिंह चौहान, शीतल जोशी, कुलवंत सिंह सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, चोधरी ब्रजकिशोर, पूर्व सभासद रामकुमार, आनंद कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, राजन कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, सभासद नीरज कुमार उर्फ रूबी, गजराज, राजरानी खुराना, रूपा देवी, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अमजद, शहजाद अली, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट, मोहम्मद यामीन, सुभाष शर्मा, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद नफीस, आदि शामिल थे।

