ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

सऊदी अरब में फंसे 180 लोगों ने सरकार से वापस इंडिया बुलाने की मांग की

उत्तराखंड से 2, यूपी, से 10, विहार से 20, केरल से 6, तमिलनाडू से 110 वाकी आन्द्र प्रदेश के लोग सउदी अरब के जददा में फसे हुए है।

जसपुर- फन टीवी न्यूज़

सऊदी अरब के जद्दा में फंसे 180 लोगों ने भारत सरकार से उन्हें वापस इंडिया बुलाने की मांग की है बता दे कि सऊदी अरब के जद्दा में 180 लोग भारत के अलग-अलग राज्यों उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, केरला से एक्सिस इंस्पेक्शन कंपनी के द्वारा ऑयल रिफाइनरी शटडाउन वर्क के लिए सऊदी के जद्दा में विजिट वीजा पर 3 महीने के लिए गए थे उत्तराखंड के जसपुर निवासी अनीस अहमद ने फोन पर संपर्क कर बताया उनका काम एवं वीजा दोनों ही समाप्त हो गए हैं उन्हें शहर के बाहर एक कैम्प में रहना पड़ रहा है और खर्च भी सभी को खुद ही उठाना पड़ रहा है

अनीस ने बताया कि वह स्वंय और उसके साथ के सभी 180 लोग स्वस्थ हैं किसी में भी किसी प्रकार का कोविड 19 से संबंधित लक्षण नहीं है उन्होंने बताया कि लगभग 1 माह पहले कंपनी के द्वारा सभी का भारतीय दूतावास में भारत बापसी के लिए पंजीकरण कराया जा चुका है परंतु भारतीय दूतावास के अनुसार भारत सरकार की अनुमति न मिलने के कारण दूतावास फ्लाइट की व्यवस्था करने में असमर्थ है फसें हुऐ सभी लोगो ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द उनकी दुखद परिस्थितियों को समझते हुए भारत भुलाकर उनके घरो को भेजा जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!