जसपुर। फन टीवी न्यूज़
समाजसेवी अजय अग्रवाल ने 750 महिला पुरुषों को कंबल वितरित किए। नगर के समाजसेवी अजय अग्रवाल और उनकी टीम ने ठाकुरद्वारा रोड स्थित परिणय वाटिका में नगर पालिका, नगर पंचायत महुआडाबरा के सभासद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा चिन्हित गरीब, असहाय एवं निर्धन लोगों को 750 कंबल वितरित किए।

वही अजय अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में आगमी दो दिनो तक क्षेत्र के गरीबो को 1500 कम्बल वितरित किये जायेंगे। मौके पर श्वेतांग अग्रवाल, अंकुर बिश्नोई, राजीव कुमार, मुकेश चौहान, राजाराम राजपूत, महेंद्र सिंह, मौ. यामीन, आर पी सिंह, शाहिद, सलीम, नरेश, सुरेश राहुल, सागर आदि मौजूद रहे।


