रुद्रपुर – एक भीषण हादसे में जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई,दरअसल उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद अंतर्गत मिलक निवासी एवन पुत्र रामदत्त आज तड़के अपने रिश्ते के साले देवेंद्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुद्रपुर गया था कि तभी काशीपुर मार्ग पर एक चौराहे के पास काल बनकर दौड़ रहे एक डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया,हादसा इतना भयानक था कि डंपर के पहियों में दोनों जीजा साले मोटरसाइकिल समेत बुरी तरह से फंस गए और लगभग 100 मीटर तक डंपर उन्हें घसीटता रहा,मौके पर दोनों की ही दर्दनाक मौत हो गई,वहीं कोतवाल ब्रिजेन्द्र साह सूचना मिलते ही दल बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों के शवों को कब्जे में लेने के साथ ही डंपर चालक को भी हिरासत में ले लिया,उक्त सड़क हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है,