जसपुर। फन टीवी न्यूज़
यू0पी0एस0सी0 में सफलता अर्जित करने वाले चमन बाग निवासी अर्पित चौहान को हकीम रफीक अहमद मैमोरियल सोसाइटी ने नगर रत्न एवार्ड 2021 से सम्मानित किया। इस अवसर पर उŸाराखण्ड मदरसा बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं सोसाइटी के संरक्षक शकील अनवर ने कहा कि अर्पित चौहान ने यू0पी0एस0सी में सफल होकर जसपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तथा नगर के शिक्षित युवा वर्ग के लिए प्ररणा के स्रोत बने है। उन्होंने कहा कि लगन निष्ठा और ईमानदारी से परिश्रम करने वालों को सफलता आवश्यक मिलती है लगातार परिश्रम से सफलता पाकर जब कोई अपनी मंजिल को प्राप्त करता है तो उससे एक अलग ही आनन्द मिलता है। शकील अनवर ने आगे कहा कि जसपुर मैं प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि संसाधनों का आभाव है। जसपुर क्षेत्र एजुकेशन हब के नाम से प्रख्यात है किन्तु एक पुस्तकालय जैसी सुविधा भी यहा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सोसाइटी के माध्यम से एक पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी और उसमे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की लिए पर्याप्त पुस्तकें होगी और यह सुविधा जसपुर क्षेत्र के होनहार बालक बालिकाओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर मास्टर शब्बीर अहमद, असलम अंसारी, फईम सिद्दीकी, हकीम शरीफ अहमद, सलीम इदरीसी, राहत अली आदि उपस्थित रहे।

