ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताजा खबर
उत्तराखंड

हरियाणा में फसे उत्तराखंड के मजदूरो ने पीएम मोदी से मांगी मदद

वीडियो वायरल कर उत्तराखंड अपने घर भेजे जाने को लगाई गुहार

जसपुर- फन टीवी न्यूज़

हरियाणा में फसे उत्तराखंड के मजदूरो ने पीएम मोदी से अपने घर भेजे जाने को लेकर मदद करने की गुहार लगाई हैं। दरासल हरियाणा के जिला रेवाड़ी के वावल स्टेशन के पास नांगल गांव में उत्तराखंड के जसपुर तहसील के टांडा प्रभापुर के मजदूर दो माह पहले गेहू कटाई के लिए वहाॅ गये थें लाॅकडाउन के चलते वह वही फस गये वही मजदूर कुलदीप सिंह पुत्र मिल्खा सिंह ने फोन पर बताया कि वह उसका भाई गुरमीत सिंह उसकी भाभी करमजीत कौर तथा उसके साथ के बाजपुर के दो मजदूर रेवाड़ी के वावल स्टेशन के पास नांगल गांव में फसे हुऐ है

उन्होने बताया कि खाने पीने की बहुत दिक्कत आ रही है कुलदीप ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उसने उत्तराखंउ सरकार द्वारा बताये गये नम्बर पर ओन लाईन रजिसटेशन भी कर दिया है। किन्तु अभी तक कुछ नही हो पाया है इसी को देखते हुए उसने अपने मोबाईल से एक वीडियो वनाकर प्रधानमंत्री मोदी से उन सभी को घर भेजे जाने को लेकर मदद की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब तक मजदूर कुलदीप ओर उसका परिवार घर पहुंच पाता है या नही

Leave a Comment

error: Content is protected !!