जसपुर- फन टीवी न्यूज़
लॉक डाउन के चलते नगर में भाजपा नेता अजय अग्रवाल एवं समाजसेविका स्वाति विश्नोई ने 1,32,111 रूपये के चैक पीएम राहत कोष के लिए एसडीएम को सौपे। एसडीएम कार्यालय में पहुंचे भाजपा के वरिष्ट नेता अजय अग्रवाल ने एसडीएम सुदर सिंह को 1 लाख 11 हजार 1 सौ गयारह रूपये का चैक पीएम राहत कोष के लिए सौपा वही उन्होने लाॅकडाउन में अहम भूमिका निभा रहे एसडीएम कार्यालयकर्मी एवं तहसील कार्यालयकर्मीयो को स्मृति चिन्ह एवं सेनिटाईजर भेंट कर सम्मानित किया एवं उनके सम्मान में पुष्प वर्षा तालिया बजाई। वही समाजसेविका स्वाति विश्नोई एवं अंकुर विश्नोई ने भी पीएम राहत कोष के लिए 21 हजार रूपये की धनराशी का चैक एसडीएम सुंदर सिंह को सौपा। इस दौरान, एसडीएम सुंदर सिंह, अजय अग्रवाल, श्वेतांग अग्रवाल, अंकुर विश्नोई, स्वाति विश्नोई, नरेश सागर, विंतेश, राशिद, मनीष आदि मोजूद रहें
